गाज़ियाबाद, मई 25 -- गाजियाबाद। शहर की कई कॉलोनी में बंदरों की दहशत बढ़ती जा रही है। लोग नगर निगम से बंदरों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। बंदर काटने के मरीज रोजाना बड़ी संख्या में सरकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं। गोविंदपुरम, शास्त्रीनगर, चिरंजीव विहार, अवंतिका, राजनगर, कविनगर और पटेल नगर आदि कॉलोनी में बंदरों की दहशत रहती है। बंदर झुंड बनाकर गलियों और पार्कों में घूमते फिरते हैं। लोगों पर झपट्टा मारकर घायल कर रहे हैं। लोग निगम से बंदरों को पकड़ने की मांग कर रही है। शास्त्रीनगर निवास रवि तोमर का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में बंदरों ने बच्चों घायल कर दिया है। कॉलोनी में भी बंदर काटने के मामले बढ़ रहे हैं। गोविंदपुरम निवासी अशोक शर्मा ने बताया कि बंदर पार्क में रहते हैं। उन्होंने नगर निगम से बंदरों को पड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है।

हिंद...