जहानाबाद, सितम्बर 28 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। दशहरे पर विधि - व्यवस्था पूरी तरह बहाल रखने के लिए रविवार की शाम शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। डीएम अलंकृता पांडे, एसपी विनीत कुमार के नेतृत्व में जिला और पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी इसमें शामिल थे। नगर थाने के समीप से फ्लैग मार्च की शुरुआत की गई, जो अंबेडकर चौक, अस्पताल मोड़ से निचली रोड ठाकुरबारी, सट्टी मोड़ समेत सभी प्रमुख स्थानों पर भ्रमण किया। इसके माध्यम से अधिकारियों ने वैसे असामाजिक तत्वों को सांकेतिक चेतावनी दी जो पर्व - त्योहार के दौरान किसी भी तरह की गलत मंशा पाल रखे हैं। ऐसे तत्वों को संकेत के रूप में कहा गया कि यदि किसी ने दशहरे के दौरान किसी तरह की नफरत फैलाने वाली या फिर अन्य आपत्तिजनक हरकत की तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। प्रशासन वैसे तत्वों के खि...