छपरा, जुलाई 12 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाई डीह में रेलवे के फ्लाईओवर से गिर कर एक 70 वर्षीय महाराष्ट्र के व्यक्ति की मौत हो गई। आधार कार्ड से मृतक की पहचान की गई है। मालूम हो कि महाराष्ट्र के जालना जिला के गणपति पुरानी कचहरी रोड के रहने वाले बिंदेश्वर दास कहीं से आ रहे थे। इस बीच वह गिर गए जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई। पॉकेट में आधार कार्ड होने के कारण पहचान कर ली गई और इसकी सूचना परिवार वालों को दे दी गई है। मुफस्सिल पुलिस ने पोस्टमार्टम शनिवार को छपरा सदर अस्पताल में कराया। उधर परिवार में सुन कर कोहराम मचा है और चीख पुकार शुरू हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...