दरभंगा, नवम्बर 16 -- लहेरियासराय। शहर में मच्छरों के आतंक से आम जन परेशान हैं। शाम होते ही घर के बुजुर्गों और बच्चों को मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी के अंदर चले जाना पड़ता है। लोग मच्छरों बचाव के लिए कई तरह के स्प्रे, क्रीम और मच्छर धूप का उपयोग करते हैं। इसके बावजूद शहर में जरूरत के अनुसार फॉगिंग नहीं हो रही है। मच्छरों के काटने से मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियां हो जाने का डर लोगों को सता रहा है। मच्छरों से निजात दिलाने के लिए नगर निगम के पास दर्जनों फॉगिंग मशीनें उपलब्ध हैं। शहर में फॉगिंग के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने रोस्टर भी बनवा रखा है, लेकिन नगर निगम के सफाई कर्मियों की उदासीनता के कारण शहर में समुचित फॉगिंग नहीं की जा रही है। हालांकि कागज पर प्रतिदिन छह वाहनों से वार्डों में फॉगिंग करवायी जा रही है। वार्ड 48 बलभद्रपुर के...