बक्सर, अगस्त 9 -- साइड स्टोरी बक्सर। शहर में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। इससे शहर के हरेक लोग परेशान हैं। जुलाई से जिले में झमाझम बारिश शुरू है। जिससे मच्छरों का कहर जारी है। बावजूद नगर परिषद द्वारा ना तो एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है और ना ही फॉगिंग कराई जा रही है। मच्छरों से होने वाली रोगों से निबटने के लिए नप उदासीन है। मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि सुबह से रात तक मच्छरों का आतंक जारी रहता है। नगर परिषद की फॉगिग मशीन पड़ी है, जिसके बावजूद शहर में दवा का छिड़काव नहीं हो पा रहा है। इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। शहर में जगह-जगह गंदगी के कारण शहर के लोगों का मच्छर खून चूस रहे हैं। इससे बचने के लिए मच्छरनाशक क्वायल, बिजली से चलने वाली मच्छरनाशक उपकरण का सहारा ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि बरस...