मधेपुरा, अप्रैल 10 -- मधेपुरा। शहर में फॉगिंग कराने के प्रति नगर परिषद उदासीन बना है। मच्छर का प्रकोप बढ़ने के कारण लोगों को मच्छरजनित बीमारियां होने का डर सताने लगा है। मालूम हो गर्मी का सीजन शुरू होने के बाद से ही मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। लोगों के घरों में चैन से बैठना मुश्किल हो गया है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर में मच्छर उन्मूलन के लिए जल्द ही फॉगिंग करायी जाएगी। सभी वार्डों में फॉगिंग करायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...