धनबाद, फरवरी 11 -- इंट्रो, फूल एक ऐसी सामग्री है जिसे आप देखकर, उसकी खुशबू मिलते ही आप खुश हो जाते हैं। कोयले की इस शहर में फूलों की मांग दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ती जा रही है। फूल-मालाओं का व्यापार सबसे अधिक और रोज चलने वाला व्यापार है। इसे किसी खास दिन की जरूरत नहीं पड़ती। लोग मंदिरों और घरों में पूजा-पाठ के लिए भगवान को चढ़ाने के लिए फूल-मालाओं को ले जाते हैं। इसके साथ ही लग्न के सीजन में फूल-मालाओं की डिमांड बहुत अधिक बढ़ जाती है। लेकिन शहर में फूलों का कारोबार अब बिगड़ चुका है। गर्मी वह बरसात की वजह से फूलों की बिक्री लगभग आधी हो जाती है। कई बार तो लोग अधिक बारिश वह तेज गर्मी के वजह से कई कार्यक्रम रद्द कर देते हैं जिसे जिस फूल की मांग बाजार में काम हो जाती है। वहीं, लगन कम होने से इनकी मांग कम हो जाती है। प्वईटर -25 से 30 लाख रुपए का ...