फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में लोगों के सुरक्षित सफर के लिए बनाई गई सड़कों पर फुटओवर ब्रिज की योजना फाइलों में दब कर रह गई है, जिससे बीके चौक, नीलम चौक, एनआईटी एक नंबर मार्केट आदि चौक पर आये दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। साथ ही ट्रैफिक धीमा रहता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर करीब आठ वर्ष पहले स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर में करीब छह प्रमुख स्थानों पर फुटओवर ब्रिज बनाने की योजना तैयार की गई थी। कुछ समय बाद योजना को नगर निगम और फिर फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) को सौंप दिया गया। एफएमडीए की ओर से योजना को सिरे चढ़ाने के लिए दोबारा सर्वे कराया गया। लेकिन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट अब भी फाइलों तक सीम...