हाथरस, मई 25 -- फोटो 34 शहर के बैनीगंज में शनिवार को अतिक्रमण कारियों द्वारा फुटपाथ पर किया गया अतिक्रमण फोटो 35 शहर के बैनीगंज पंजाबी मार्केट में शनिवार को अतिक्रमण कारियों द्वारा फुटपाथ पर किया गया अतिक्रमण फोटो 36 शहर के बागला मार्ग पर दुकानदारों ने किया अतिक्रमण फोटो 37 शहर के पंजाबी मार्केट में दुकानों के आगे अतिक्रमण। फोटो 38 शहर के कमला बाजार में दुकानों के आगे किया गया अतिक्रमण शहर में फुटपाथ पर हो गए कब्जे, पैदल कहां चलें प्रमुख बाजारों से मार्गों तक अवैध कब्जे नहीं रोक पा रहे जिम्मेदार विभाग मंडलायुक्त की िहदायत के बाद भी नहीं हटे अवैध कब्जे हाथरस। शहर के प्रमुख बाजारों से लेकर आम मार्गों तक फुटपाथों पर अवैध कब्जे हैं। कहीं दुकानदारों ने अपना सामान फैला रखा है तो कहीं ठेले खड़े हैं। कई स्थानों पर फुटपाथ गायब से हो गए हैं। कई बार...