पूर्णिया, मार्च 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में उचक्के फिर से उत्पात मचाने लगे हैं। हालात यह है कि आंख बंद डिब्बा गायब की तर्ज पर लोगों की नजर इधर से उधर हुई नहीं कि सामान गायब हो जा रहे हैं। हालांकि ऐसी भी बात नहीं है कि पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं कर रही है। गुरूवार रात भी टेक्नीकल टीम एवं मरंगा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आधा दर्जन मोबाइल छिनतई करने वाले बदमाश गिरफ्तार कर जेल दिया गया है। परन्तु विगत एक सप्ताह में उचक्कों ने सहायक खजांची थाना क्षेत्र में अपनी धमक दिखाई है। जिससे आमजन एक बार फिर से हलकान नजर आ रहे हैं। दो दिन पहले सहायक खजांची थाना के लाइन बाजार में सड़क ठेकेदार की स्कार्पियो से उचक्कों ने 4.60 लाख रूपये गायब कर दिए थे। मामले में पुलिस के हाथ खाली है। उससे एक दिन पहले दुर्गाबाड़ी के समीप उचक्कों ...