भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की बिजली आपूर्ति एक बार फिर चरमरा गई है। मंगलवार को लगभग हर इलाके में उपभोक्ताओं को एक से दो घंटे की कटौती झेलनी पड़ी, जबकि जिन क्षेत्रों में तार बदलने का काम चल रहा है, वहां यह बाधा दोगुनी रही। खलीफाबाग फीडर से जुड़े बाजार क्षेत्र और आसपास के मोहल्लों में सबसे ज्यादा परेशानी हुई, जहां फीडर तीन घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। लगातार कटौती से दुकानदारों का कारोबार और घरेलू उपभोक्ताओं की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई। विक्रमशिला, मिरजानहाट और बरारी जैसे इलाकों में भी बिजली आती-जाती रही। लोगों का कहना है कि लगातार रखरखाव और तार बदलने के काम के बावजूद व्यवस्था में कोई स्थायी सुधार नहीं दिख रहा है। बुधवार यानी आज भी खलीफाबाग फीडर की बिजली सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक खुले तारों को कवर वायर से बदलन...