सीतामढ़ी, जनवरी 22 -- सीतामढ़ी। शहर में जाम की समस्या एक बार फिर गंभीर होती जा रही है। अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा अभियान थमने और उसके नियमित फॉलोअप नहीं होने का असर अब बाजार और प्रमुख सड़कों पर साफ दिखने लगा है। व्यस्त इलाकों में दोबारा अवैध कब्जा बढ़ने से सड़कें संकरी हो गई हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। हालात यह हैं कि स्टेशन रोड, मेहसौल चौक, कॉलेज रोड, मेन रोड, गुदरी रोडऔर अस्पताल रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शहर के सबसे व्यस्त मार्ग स्टेशन रोड पर स्थिति और भी गंभीर बताई जा रही है। महावीर मेडिकल के सामने फुटपाथियों का अवैध कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है। सड़क किनारे दुकानें फैल जाने और ठेला-खोमचा लगने से सड़क का बड़ा हिस्सा घिर गया है। ऐसे में जैसे ही बस स्टैंड से...