हाजीपुर, फरवरी 8 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधिवैशाली जिले में 10 फरवरी से राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत सर्वजन दवा खिलाई जाएगी। सर्वजन दवा सेवन के लिए जागरूकता जरूरी है। शहरी क्षेत्र में जागरूकता के लिए चार जागरूकता वाहन को रवाना किया गया। प्रभारी एसीएमओ डॉ. बीके शरण ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. उदय नारायण सिंह, जिला वीबीडीसीओ डॉ. गुड़िया कुमारी ने लोगों को जागरूक करने एवं सर्वजन दवा सेवन करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पीसीआई के डीएमसी प्रभाकर कुमार का कहना है कि पीसीआई के द्वारा शहरी क्षेत्र में जागरूकता वाहन के माध्यम से चार जागरूकता वाहन के माध्यम से शहर में लोगों को फाइलेरिा से बचाव की दवा खाने के लिए जागरूक किया जाएगा। जिला वीबीडीसीओ डॉ. गुड़िया ने बताया कि इ...