भभुआ, सितम्बर 10 -- सब्जी मंडी रोड में वाहन खड़ा कर फल-सब्जी उतारने के दौरान जाम हो जाती है सड़क, स्कूल आने-जाने में होती है दिक्कत नगर परिषद वर्षों से तलाश रही जमीन, नहीं हो रही है उपलब्ध शहर में एक सौ से ज्यादा हैं फल और सब्जी के थोक विक्रेता भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में फल-सब्जी का कारोबार करने के लिए अब तक थोक मंडी स्थापित नहीं की गई। जबकि कारोबारी एक दशक से इसकी मांग करते आ रहे हैं। नगर परिषद प्रशासन उन्हें अब तब आश्वासन देते आ रहा है। इस कारण व्यापारी सब्जी मंडी रोड में ट्रक व पिकअप खड़ा कर हरी सब्जी, आलू, प्याज, फल आदि को उतारकर सड़क पर रखते हैं। हालांकि इनका गोदाम भी है, जिसमें भी सब्जी-फल रखते हैं। लेकिन, बाहर रखी सब्जियों की बोरी को खुदरा विक्रेता खरीदकर ले जाते हैं, इसलिए कुछ चीजों को यह बाहर में रखना बेहतर समझते हैं। मालवाहक ...