सीतामढ़ी, जुलाई 26 -- सीतामढ़ी। शहर में फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने की शिकायत पर शुक्रवार को नगर थाना की पुलिसस ने छापेमारी की। शहर के किरण चौक स्थित रिंग बांध पर एक कम्प्यूटर सेंटर पर नगर थाने की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पास के एक अन्य दुकान व सेंटर से भारी मात्रा में आधार कार्ड, आधार कार्ड आवेदन की रिसिविंग, आधार कार्ड बनाने की मशीन, लैपटॉप और अन्य उपकरण जब्त किए गए। वहीं दो स्टाफा को हिरासत में ले लिया। इस दौरान तीन दुकानदार महिला से पैसा लेकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। छापेमारी बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आसपास के कई दुकान में शटर गिर गया। संचालक फरार हो गये। दो हजार रुपये तक लिए जा रहे थे आधार कार्ड बनाने के नाम पर पुलिस ने दुकान पर मौजूद लोगों से पूछताछ की। इस दौरान लोगों ने बताया कि आधार कार्ड बनाने नाम पर दो हजा...