फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। शहर में प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के केस लगातार बढ़ रहे हैं। सक्रिय भू-माफिया सस्ते दर पर जमीन दिलाने का झांसा देकर लाखों ऐंठ ले रहे हैं। आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्जकर करने के बाद भी ऐसे आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं करती है। इससे उनके हौसले बढ़ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जनवरी से अबतक शहर की विभिन्न थाना की पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी आदि के करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि एक भी मुकदमे में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि फरीदाबाद एक औद्योगिक नगरी है। यहां स्थित करीब 30 हजार छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों में आठ लाख कामगार कार्यरत हैं। इनमें से अधिकांश शहर में रह रहे हैं। इसके अलावा बिहार, यूपी समेत अन्य प्रदेशों के मूल निवासी फरीदा...