फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से जल्द एंटी स्मॉग गन चलाई जाएगी। इसके साथ ही सड़कों की नियमित मशीनों से सफाई होगी। इसे लेकर एफएमडीए की ओर तीन स्मॉग गन और सफाई मशीने किराए पर लेने की तैयारी की गई है। इस योजना पर करीब 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी में बढ़ते प्रदूषण से लोग बेहद परेशान है। सड़कों पर जगह-जगह मिट्टी के ढेर जमा रहता है। पानी का नियमित रूप से समुचित इलाकों में छिड़काव नहीं होता है। खुले में पड़ी निर्माण सामग्री से लोगों की समस्या और बढ़ जाती है। हालांकि नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड की तरफ से प्रदूषण रोकथाम के बड़े-बड़े दावे जरूर किए जा रहे हैं। लेकिन धरातल पर इनका असर बेहद कम दिख रहा है। शहर में पिछले एक सप्ताह से व...