गुड़गांव, जनवरी 8 -- गुरुग्राम। आगजनी की बढ़ती घटनाओं और ऊंची इमारतों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने फायर सेफ्टी सिस्टम का कायाकल्प करने का बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर प्रदेश भर में 59 नए फायर स्टेशन खोलने को हरी झंडी दी गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत गुरुग्राम जिले को सबसे अधिक 10 नए दमकल केंद्र मिलेंगे, जिससे साइबर सिटी की सुरक्षा व्यवस्था कई गुना मजबूत हो जाएगी। विभाग की ओर से तय नियमों और नई मैपिंग के आधार पर अब दमकल केंद्रों का जाल बिछाया जाएगा। लक्ष्य यह है कि शहरी क्षेत्रों में हर 10 वर्ग किलोमीटर और ग्रामीण इलाकों में हर 50 वर्ग किलोमीटर पर एक फायर स्टेशन उपलब्ध हो। वर्तमान में गुरुग्राम शहर के अंदर केवल 6 दमकल केंद्र मौजूद हैं। 10 नए स्टेशन बनने के बाद रिस्पॉन्स टाइम (आग लगने पर पहुं...