बस्ती, अप्रैल 22 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर में कई हिंदू संगठनों ने ममता बनर्जी का प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कंपनीबाग, सुभाष चौक से कटरा पानी टंकी, एसपी ऑफिस होते हुए शास्त्री चौक तक यात्रा निकाली गई। डीएम रवीश गुप्ता के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा और पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हो रहे दंगों, हिन्दुओं के कत्लेआम को देखते हुये राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग किया। विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के साथ अत्याचार किया गया। उनके वाहनों को जलाया गया और संपत्ति को लूटा गया। स्थिति इतनी भयावह है कि हिन्दू परिवार अपने घरों से पलायन करने को मजबूर हैं। पुलिस बल पर भी पथराव की घटनाएं हुई हैं। ऐसी स्थिति में कानून व्यवस्था संभालने की जगह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ...