भागलपुर, अक्टूबर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में काली प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान बिजली विभाग की व्यवस्था ने चार लाख से अधिक लोगों को भीषण कठिनाई में डाल दिया। विसर्जन मार्ग पर सुरक्षा कारणों से की गई बिजली की कटौती इस बार अभूतपूर्व रूप से बढ़कर कई क्षेत्रों में 15 से 30 घंटे तक पहुंच गई। पिछले वर्षों में यह कटौती केवल 6-7 घंटे की होती थी। खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने के बावजूद स्थिति सुधरने की बजाय और गंभीर हो गई, जिससे जनता में भारी आक्रोश है। बिजली इंजीनियरों ने इस कदम को शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया लेकिन इसका सीधा खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ा। शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली न होने से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। इन्वर्टर भी जवाब दे गए, जिससे लोगों को बिना पानी और अंधेरे में रहना पड़ा। प्र...