रांची, मई 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से शहर में पैदल चलने वालों के लिए जल्द ही सुरक्षित आवाजाही के लिए फुटपाथ की सुविधा बहाल की जाएगी। पैदल चलने वालों के लिए निर्बाध फुटपाथ के अधिकार को बहाल करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। नगर निवेशन शाखा की ओर से टीम का गठन किया गया है। इसमें तीन सहायक टाउन प्लानर एवं दो कनीय अभियंता को शामिल किया गया है। नगर निवेशन की यह टीम पहले चरण में लालपुर चौक से सरकुलर रोड, ओल्ड जेल चौक, कचहरी चौक से शहीद चौक और फिर यहां से मेन रोड के अलबर्ट एक्का चौक तक सर्वे करेगी। आपके लोकप्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान के शुक्रवार के अंक में शहर में पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ नहीं होने को लेकर सिस्टम खा गया फुटपाथ, सड़क पर ले आया खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इसके बाद निगम की ओर से नगर निवेशन की गठ...