पटना, सितम्बर 26 -- शहर के पूजा-पंडालों ने आकार ले लिया है। दो महीने से चल रहे बांस, बल्ला, बिट, थर्मोकोल आदि के काम अब कहीं महल तो कहीं मंदिर और कहीं विशाल भवन के रूप में नजर आने लगी है। सड़कों को रौशन करने के लिए लाइटें तेजी से लगायी जा रही हैं। आयोजन समितियों के अनुसार अगले दो दिनों में लाइट और पंडाल निर्माण का काम पूरा हो जाएगा। अभी इसको फिनिशिंग टच देने का काम चल रहा है। नई तकनीक की लाइट व साउंड का उपयोग : पूजा पंडालों में परंपरागत के साथ-साथ कई जगहों पर नई तकनीक की लाइट व साउंड लगाया जा रहा है। मीठापुर, डाकबंगला, एसके पुरी, राजाबाजार, कदमकुआं, बोरिंग कैनाल रोड आदि इलाकों में लाइट-साउंड मेला घूमने वालों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। मीठापुर के प्राचीन देवी स्थान से प्राचीन देवी स्थान रोड खगौल रोड से भारगो शॉ मिल होते हुए गया लाइन आरओबी त...