उरई, दिसम्बर 5 -- उरई। विवादित ढांचे की बरसी के मद्देनजर जिले में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौराहों व रास्तों पर निगरानी की जा रही है जबकि सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल टीम व सर्विलांस टीम नजर रखे हुए। वहीं शुक्रवार शाम को अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी व कोतवाल ने फोर्स के साथ मुस्लिम बहुल इलाकों में पैदल मार्च किया अयोध्या में हुए विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी 6 दिसंबर को होने के चलते पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर हैं। शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा व सीओ सिटी अर्चना सिंह ने पुलिस बल के साथ शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र सहित संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा पुलिस ने शहर के भीड़भाड़ व...