पिथौरागढ़, मई 14 -- पिथौरागढ़। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व दर्जामंत्री महेंद्र लुंठी ने नगर में लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे पानी की जांच की मांग उठाई है। बुधवार को पूर्व दर्जाराज्यमंत्री लुंठी ने कहा कि पिथौरागढ़ में ठूलीगाड का दूषित पानी लोगों को पिलाया जा रहा है। दूषित पानी की टैकों में सप्लाई करने से पिथौरागढ़ में पीलिया के मरीजों की संख्या भी बडी है। कहा कि दूषित पानी से अन्य बीमारियां भी सामने आ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से पानी की जांच व ठूलीगाड के दूषित पानी की सप्लाई बंद करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...