समस्तीपुर, मई 22 -- समस्तीपुर , निज संवाददाता। आवास योजना (शहरी) में बिचौलियों के जरिये काम होने की शिकायत विभिन्न वार्डों से आ रही है। शिकायत है कि ये बिचौलिए नगर निगम कार्यालय के आवास योजना कार्यालय में सक्रिय हैं। यहां इन बिचौलियों का जमघट लगता है। ये लाभुक आवेदक से 30 से 40 हजार रु में काम करा देने का ठेका लेते हैं। वार्ड से लेकर इस कार्यालय तक ये सक्रिय रहते हैं। और तो और, योजना के मानक में नहीं आने पर भी योजना में नाम चयन करा कर भुगतान दिलाने की गारंटी लेते हैं। वार्ड 34 के शैलेश कुमार, प्रभु नारायण सिंह, विजय कुमार शर्मा ने बताया कि दिनभर आवास योजना कार्यालय, नगर निगम समस्तीपुर में बिचौलियों का जमावड़ा लगता है। इन्हीं के माध्यम से सारा खेल होता है। पेपर पूर्ण नहीं रहने पर भी काम करा देते हैं। 30 हजार से 50 हजार में बिचौलिए डिल करते ...