बेगुसराय, सितम्बर 15 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस के गाछी टोला स्थित रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम के समीप रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक अधेड़ को एक झोला के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान झोले से 120 गोलियां बरामद की गयी। साथ ही, एक मोबाइल भी जब्त किया गया। पुलिस के हत्थे चढ़ा गोली तस्कर साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के पंचवीर गांव निवासी स्व. जगदेव तांती का 55 वर्षीय पुत्र अशोक तांती है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि 14 सितंबर को सूचना मिली थी कि गाछीटोला स्थित रिलायंस ज्वलेरी शोरूम के समीप एक अधेड़ अपने हाथ में लिये झोला अंदर हथियार व गोलियां रखकर तस्करी कर रहा है। उसके बाद सदर एसडीपीओ-वन आनंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में नगर थाने के दारोगा नीरज कुमार, अमलेश कुमार सिंह व रतनपुर थानाध्यक्ष राजीव रंजन व दारोगा प्...