भभुआ, सितम्बर 9 -- शहर के कई यूरिनल हो चुके हैं अनुपयोगी, महिलाओं के लिए पिंक शौचालय और यूरिनल का निर्माण कराया जाना जरूरी था महिलाओं के लिए 6 और पुरुषों के लिए 12 यूरिनल तैयार कराएगी नगर परिषद इसके निर्माण पर नगर विकास एवं आवास विभाग करेगा 60.01 लाख रुपए खर्च (एक्सक्लूसिव पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। दशकों बाद ही सही अब नगर परिषद की नींद खुली और टॉयलेट के अभाव में शहर में आने वाली महिलाओं की परेशानियों को समझा है। इतना ही नहीं महिलाओं के लिए यूरिनल का भी नगर परिषद निर्माण कराएगी। इसके साथ ही पुरुषों के लिए भी सार्वजनिक शौचालय व यूरिनल बनवाएगी। नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार, भभुआ शहर में एक पिंक और एक सार्वजनिक शौचालय तथा महिलाओं के लिए 6 एवं पुरुषों के लिए 12 यूरिनल का निर्माण होगा। इसके निर्माण पर नगर विकास एवं आव...