संभल, मई 10 -- शहर में मच्छरों से फैल रही बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को अभियान चलाया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न मोहल्लों में फॉगिंग, एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव और नाले-नालियों की सफाई कराई गई। अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने शुक्रवार सुबह स्वयं फील्ड में उतरकर अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका की टीम को निर्देश दिए कि किसी भी क्षेत्र में जलभरवा न होने पाए और नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से उन इलाकों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा जहां मच्छरों की संख्या अधिक देखी जा रही है। बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छरजनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में एहतियात के तौर पर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने...