भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में वर्षों से लंबित पड़े पार्क और तालाबों के जीर्णोद्धार की परियोजनाओं को अब गति मिलने की उम्मीद है। बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने अमृत-2.0 योजना के तहत इन कार्यों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसके बाद निविदा प्रकाशन और क्रियान्वयन की प्रक्रिया तेज की जा रही है। इस संबंध में 30 जून 2025 यानी आज दिन 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय तकनीकी समिति (एसएलटीसी) की बैठक बुलाई गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग के परियोजना पदाधिकारी-सह-अपर निदेशक द्वारा जारी पत्र में भागलपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, बेतिया, औरंगाबाद, बोधगया, डेहरी-डालमियानगर और बगहा के नगर आयुक्तों और कार्यपालक पदाधिकारियों को इन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन ...