संतकबीरनगर, दिसम्बर 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर में पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं है। सड़कों पर लोग वाहन खड़े कर खरीदारी करने के लिए चले जाते हैं। इसकी वजह से समूचा शहर शाम पांच बजते ही जाम से कराह उठता है। वाहनों का चलना तो दूर पैदल तक चलना मुश्किल हो जाता है। इसकी वजह से समस्याएं और भी विकराल हो जा रही हैं। नगरपालिका अतिक्रमण हटाने का अभियान तो चलाता है, लेकिन पार्किंग का कोई इंतजाम नहीं कर रहा है। शहर में सुगर मिल चौराहा से लेकर मेंहदावल बाईपास तक समूचे शहर की एक जैसी स्थिति है। शहर में नगरपालिका के कर्मचारियों की सह पर मुख्य सड़क तक बाकायदे दुकानें सजाई जाती हैं। फुटपाथ पर एक इंच जगह नहीं खाली रहती है। जब फुटपाथ तक दुकानें लग जाती हैं तो लोग मजबूरी में सड़क पर वाहनों को खड़ा कर समानों की खरीदारी करने के लिए जाते हैं। स...