समस्तीपुर, जून 28 -- शहर में पार्किंग की समस्या से हर कोई परेशान है। रोजाना गाड़ी पार्किंग को लेकर लोगों में कहासुनी जैसी स्थिति बन जाती है। यह आम बात हो जाती है। वाहनों की बढ़ती संख्या से सड़कें छोटी पड़ती जा रही हैं। बाजारों में तो दूर अब तो कॉलोनियों में भी गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं है। प्रशासन ने इस समस्या से छुटकारा दिलाने में कोई ठोस पहल नहीं की है। कई बार वाहन पार्किंग के लिए कोई स्थाई व्यवस्था करने की मांग पर ध्यान देना अधिकारी मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। नतीजतन शहर में जिसका जहां मन चाहा वहां अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। इस वजह से जाम लगना आम बात हो गई है। वाहन पार्किंग के लिए कोई स्थाई व्यवस्था नहीं होने से मोहल्लों और कॉलोनियों में जितने वाहन खड़े होते हैं, उससे ज्यादा सड़कों पर खड़े रहते हैं। इसके बाद जम्मिेदार लापरवाह बने हुए हैं। अमित कुमार ...