खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर में पार्किंग की सुविधा नहीं रहने के कारण प्रतिदिन लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोग अपनी-अपनी बाइकों व अन्य वाहनों को सड़क किनारे पार्किंग करते हैं और इसके कारण लोग दिनभर देर शाम तक जाम से जूझते रहते हैं। इसके स्थायी समाधान के लिए शहर में पार्किंग स्थल की जरूरत है, लेकिन जमीन की समस्या दिन ब दिन समस्याओं को नासूर बना रही है।आखिर पाकिंर्ग की इस समस्या से लोगों को कब मुक्ति मिलेगी। यह किसी को नहीं पता है। क्या होती है लोगों को शहर में समस्या: खगड़िया शहर के हृदयस्थली कहे जाने वाले राजेन्द्र चौक पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। अधिकांश खरीदारी करने के लिए आने वाले लोग बाइक सेआते हैं। मजबूरन लोग अपनी बाइक को सड़क किनारेखड़ा करते हैं और खरीदारी में मश...