अलीगढ़, मई 24 -- शहर में पानी संकट पर सपाइयों ने नगर निगम घेरा, महिलाओं ने नगर आयुक्त को दीं चूड़ियां फोटो.. ऊपर कोट, तुर्कमान गेट, बनियापाड़ा, चिरागचियान, शहीद चौक, डबल पानी टंकी पर पानी संकट ऊपर कोट पर नगर नगर निगम पाइप डालने को लेकर की है खुदाई, सैकड़ों मोहल्ले परेशान आंधी तूफान से गायब बिजली के कारण भी तीन दिन से शहर में पानी का संकट गहराया नगर निगम के ओवरहेड टैंक बिजली नहीं मिलने के कारण सूखे, नहीं मिल रहा पानी आधे शहर में बिजली कटौती के कारण लोग झेल रहे हैं पानी की किल्लत अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता तीन दिन पहले आई आंधी, बारिश व तूफान के कारण शहर की पेयजल आपूर्ति पटरी से उतर गई है। शहर में पानी में संकट को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों, पार्षदों व ऊपरकोट क्षेत्र की महिलाओं ने नगर निगम में जमकर हंगामा किया। हाथों में नगर...