शामली, जून 6 -- शहर के बीच आईजीएल कंपनी द्वारा गैंस पाईप लाईन बिछाते समय नगर पालिका की मुख्य पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे पूरे शहर की जलापूर्ति बाधित हो गई और भीषण गर्मी में बिना पानी के हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंचे नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल और ईओ विनोद कुमार सोलंकी ने पाईप लाईन डालने वाले मशीन को जब्त करते हुए सील करा दिया है। पाईप लाईन टूटने से पूरे शहर में लगी करीब 47 टयूवैलों को बंद करना पडे। पाईप लाईन में फाल्ट इतना बडा है कि इसके लिए दिल्ली से सामान मंगवाया जायेगा। पिछले लंबे समय से शहर में आईजीएल कंपनी द्वारा गैंस पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को भी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा शहर के कैराना रोड स्थित नौकुआ रोड चौराहे पर पाईन लाईन बिछाने के लिए नगर पालिका की बिना अनुमति के गडढा खोदा गया। ...