कोडरमा, अगस्त 11 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश राम ने शहर में चल रहे पाइपलाइन कार्य पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस योजना से पूरे शहर में पानी पहुंचाने का लक्ष्य था, उसे मनमाने तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। प्रकाश राम ने बताया कि उनके कार्यकाल में शहर की 65% आबादी सप्लाई वाटर से वंचित थी। समस्या समाधान के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री से 183 करोड़ की योजना स्वीकृत कराई थी, जिसे वर्तमान सरकार ने घटाकर 150 करोड़ कर दिया। शहर में 7-8 पानी टंकियां बनने की योजना पास हुई, लेकिन अब तक जमीन चिन्हित नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने वाली कंपनी ने कई बस्तियों-बजरंग नगर, तिलैया बस्ती, इंदरवा बस्ती, चित्रगुप्त नगर, नरेश नगर-को नजरअंदाज कर दिया, जबकि जहां पाइपलाइन डाली गई वहां ...