गोरखपुर, जून 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत नगर निगम और वन विभाग मिल कर महानगर में पांच स्थानों पर मियावाकी वन लगाएंगे। वन विभाग और नगर निगम के अभियंताओं की टीम जल्द मिल कर इसके लिए पौधरोपण संबंधी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद पौधरोपण के लिए वन विभाग के प्रोजेक्ट को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। मियावाकी वन शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान के पास सिटी वन-3, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, सुथनी में निर्माणाधीन इंटीग्रेटेड वेस्ट प्रोसेसिंग सिटी परिसर, पशु शवदाह गृह एवं स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में लगाया जाएगा। पौधरोपण एवं रखरखाव में आने वाला खर्च नगर निगम उठाएगा। इन पार्कों में होगा पौधरोपण वन विभाग नगर निगम से मिली धनराशि में से चरगांवा, उर्वरक नगर, बेतियाहाता और विकास नगर में नए पार्कों का चयन...