नोएडा, जून 10 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। शहर में पांच स्थानों पर पार्किंग शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है। स्थानों पर वाहन खड़े होने से यातायात बाधित होता है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि क्लस्टर-4 के अंतर्गत पार्किंग शुरू की जानी है। इस क्लस्टर के अंतर्गत सेक्टर-81, फेज-2, सेक्टर-83, सेक्टर-88 में पार्किंग शुरू होगी। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण ने क्लस्टर-6 के अंतर्गत सेक्टर-80 के भूखंड संख्या-बी-46 में खाली जगह में पार्किंग शुरू करने का निर्णय लिया है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि संबंधित स्थानों पर पार्किंग की सुविधा शुरू नहीं होने से यातायात बाधित होता है। ऐसे में इन जगह पार्किंग शुरू होने से व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। इनके अलावा वर्क सर्किल-4, 5, 6 एवं सात के अंतर्गत साइनेज ...