छपरा, अगस्त 8 -- परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन को ले जिलाधिकारी ने की ब्रीफिंग परीक्षा केंद्र जैमर की जद में होंगे छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के तत्वावधान में आयोजित क्षेत्र सहायक के पद पर प्रारंभिक परीक्षा रविवार को एक पाली में मध्याह्न 12:00 से अपराह्न 2:15 तक जिला मुख्यालय के पांच केंद्रों में आयोजित होगी। परीक्षा में 3640 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को ब्रीफिंग में डीएम अमन समीर ने बताया कि परीक्षा के स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालन के लिये 10 प्रेक्षक, 10 स्टेटिक दंडाधिकारी, दो गश्ती दंडाधिकारी, दो उड़न दश्ता दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। महिला अभ्यर्थियों के शारीरिक जा...