अररिया, मार्च 2 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। यूं तो शहर में डकैती एवं लूट की कई घटनाएं घटित होती रही है। मगर शुक्रवार की शाम बाजार समिति स्थित धनराज बालचंद एवं गौतम भंडार नामक प्रतिष्ठान में 22 लाख से भी ज्यादा की डकैती शहर के इतिहास के पहली डकैती में शुमार है जिसमें इतने बड़े हथियार के जखीरा के साथ घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित व्यवसाययों एवं सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन पर ध्यान दें तो कई ऐसे अपराधी भी इस घटना को अंजाम देने में लगे थे जिनके हाथों में दो-दो हथियार लहराया जा रहा है। जानकार बताते हैं कि इस तरह की घटना पहली बार देखने एवं सुनने को आया है जहां डकैतों की संख्या से ज्यादा हथियारों की संख्या थी । यही वजह है कि इस घटना को लेकर शहर में दहशत कायम लाजिमी हो गया है और व्यवसायी सुरक्षा की ओर टकटकी निगाहों से देख रहे हैं। हालांकि इस घटना को...