जमशेदपुर, जून 15 -- जिले के आम उत्पादक किसानों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से साकची स्थित धालभूम क्लब में पहली बार मैंगो फेस्ट सह बागवानी मेला 2025 का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की इस पहल ने किसानों को एक मंच प्रदान किया, जहां उन्होंने अपने उगाए हुए आमों की प्रदर्शनी लगाई और खरीदारों से सीधा संवाद किया। मेले में जिले के दूरदराज इलाकों से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। प्रदर्शनी में आम्रपाली, लंगड़ा, हिमसागर, फजली, दशहरी जैसे उत्कृष्ट किस्मों के आमों ने लोगों का ध्यान खींचा। मेले के दौरान आमों की गुणवत्ता भी आंकी गई, ताकि कोलकाता के व्यापारियों से संपर्क स्थापित कर निर्यात की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके। कार्यक्रम में जिलाधिकारी कर्ण सत्यार्थी, उपविकास आयुक्त अनिकेत सचान समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। ...