छपरा, अक्टूबर 22 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर में वेडिंग ज़ोन और बड़े आयोजन स्थलों की कमी अब बड़ी समस्या बन गई है। शादियों के सीजन में बुकिंग को लेकर मारामारी की स्थिति रहती है। कई बार लोगों को शहर से बाहर या दूसरे थानों के इलाके में विवाह स्थल बुक कराने पड़ते हैं। ऊंचे किराए और पार्किंग की अव्यवस्था से भी लोग त्रस्त हैं। कई मोहल्लों में सामुदायिक भवन तो हैं, लेकिन उनकी स्थिति जर्जर है या फिर रखरखाव के अभाव में उपयोग लायक नहीं बचे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम को जल्द ही कुछ स्थायी वेडिंग ज़ोन विकसित करने चाहिए, जिससे आम लोगों को राहत मिल सके। शहर में बढ़ती आबादी और सीमित संसाधनों के कारण हालात और बिगड़ रहे हैं। कई परिवारों को मजबूरन कार्यक्रम रद्द या स्थगित तक करने पड़ते हैं। यदि नगर प्रशासन इस ओर गंभीर पहल करे तो यह समस्या स्थ...