उरई, दिसम्बर 23 -- उरई। मानव शक्ति पार्टी ने पदयात्रा निकाल बुंदेलखंड अलग राज्य की मांग उठाई। विभिन्न बिंदुओं को लेकर पीएम को ज्ञापन भेजा है। मंगलवार को मानव शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक यादव के नेतृत्व और प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव भगवान सिंह यादव के सहयोग से शहर में बुंदेलखंड राज्य की मांग की पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा कालपी रोड, भगत सिंह चौराहा से विभिन्न स्थानों पर निकली। कहा मानव शक्ति पार्टी की पद यात्राएं तब तक जारी रहेगी, जब तक पृथक राज्य की मांग पूरी नहीं हो जाती है। संयोजक यात्रा मोहित यादव, हाकिम सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, प्रदेश प्रभारी विनीत बसंत, किशन बाबूजी, दिनेश कुशवाहा, अभिषेक गुर्जर, जुझार सिंह राजपूत, आकाश यादव रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...