सीवान, नवम्बर 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद की लचर सफाई व्यवस्था एक बार फिर से पटरी पर से पूरी तरह से उतर चुकी है। समय से न झाड़ू लग रहा न कचरे का उठाव हो रहा। यही नहीं, शहर से लेकर वार्डों तक के नाला-नालियों का हाल इतना खराब हो चुका है कि सड़कों पर खुलेआम गंदा पानी बह रहा, लेकिन उसकी तरफ न तो स्थानीय पार्षद का ध्यान जा रहा न नप अधिकारियों की। और तो और स्थानीय स्तर पर जब इसकी शिकायत की जा रही तो भी समस्या का समाधान होते नहीं दिख रहा है। विधानसभा चुनाव की शोरगुल समाप्त होने के बाद जब लोग अपने दैनिक दिनचार्या में लौटे तो अब जमीनी समस्या उनके लिए एक बार फिर से परेशानी का कारण खड़ी कर दी है। बताया जा रहा कि नगर परिषद के वार्ड 13 में रेडक्रास भवन के सामने करीब तीन माह से नाला जाम है। स्थानीय लोग बताते हैं कि शहर के बीचोबीच स्थि...