पटना, सितम्बर 26 -- दुर्गा पूजा के मौके पर राजधानी में इस बार भी परंपरा के अनुसार पंडालों के आसपास अस्थायी बाजार सजाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अभी से कई जगहों पर छोटे-छोट स्टॉल बनाए जाने लगे हैं। डाक बंगला चौराहा, अगमकुआं, राजा बाजार, अशोक राजपथ, कंकड़बाग और पटना सिटी जैसे प्रमुख इलाकों में पूजा पंडालों के आसपास हर साल छोटे-बड़े दुकानदारों की दुकानें देखने को मिलती हैं। पूजा के दौरान इन इलाकों की रौनक सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है। पूजा के समय पंडालों के आसपास सजने वाले इन बाजारों की खासियत यह है कि इनमें छोटे फुटकर दुकानदारों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। कम पूंजी वाले व्यापारी इन दिनों अस्थायी दुकानें लगाकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं। कपड़े, खिलौने, चूड़ियां, झुमके, बच्चों के सामान, इलेक्ट्रॉनिक खिलौने और खाने-पीने की...