लखनऊ, नवम्बर 19 -- भारत स्काउट एवं गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी का समापन एवं 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन 23 से 29 नवंबर तक किया जाएगा। इसके चलते शहर में नौ स्थानों पर रूट डायवर्ट रहेगा। आपात स्थिति में डायवर्ट रूट से वाहनों को जाने की अनुमति रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है। -इस दौरान सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा से सेक्टर-19 चौराहा (पिपरीखेड़ा) की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह यातायात सेक्टर-14 नहर पुल चौराहा से सेक्टर-12 नहर पुल चौराहा, ज्ञान सरोवर नहर पुल (ईश्वरी खेड़ा) चौराहा, चिरैयाबाग, तेलीबाग या नहर रोड से कालिन्दी पार्क मोड़ होकर जाएगा। -सेक्टर-19 चौराहा (पिपरीखेड़ा) से सेक्टर-16 सपना इन्क्लेव तिराहा, सेक्टर-15 चौराहा/ कार्यक्रम स्थल की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह य...