संभल, नवम्बर 22 -- शहर में नो एंट्री व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होती दिखाई दे रही है। निर्धारित समय के बावजूद ओवरलोड वाहन बिना रोक-टोक बाजारों में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है। भीड़भाड़ वाले बाजारों में भारी वाहनों की घुसपैठ से आमजन और दुकानदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सख्ती न होने के कारण वाहन चालक बेखौफ होकर नो एंट्री का उल्लंघन कर रहे हैं। भारी वाहनों की लापरवाही से दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। नागरिकों ने यातायात पुलिस से व्यवस्था सुधारने और नो एंट्री नियमों का कड़ाई से पालन कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...