बक्सर, अप्रैल 12 -- राहत मशीन से ठंडा व गर्म दोनों तरह पानी लोगों को मिलेगी निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है - मुख्य पार्षद बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गर्मी में शहरवासियों और शहर आने वाले लोगों को ठंडे पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस महीने के अंत तक नगर परिषद द्वारा 75 जगहों पर निशुल्क पेयजल की व्यवस्था करने की योजना बनाई गई है। ऐसे में गर्मी के मौसम में आम लोगों को प्यास बुझाने के लिए दुकानों से बोतल बंद पानी नहीं खरीदना पड़ेगा। इस संबंध में नप की मुख्य पार्षद कमरून निशा ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली के तर्ज पर बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में 75 निशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने वाली मशीन लगाई जाएगी। इस वॉटर मशीन से ठंडा व गर्म दोनों तरह पानी लोगों को मिलेगी। इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। बताया कि पूर्व में नप बोर्ड में...