सीवान, नवम्बर 24 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। नगर परिषद की ओर से नियमित फॉगिंग नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी और शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नगर परिषद की ओर से पिछले कई हफ्तों से किसी तरह का नियमित फॉगिंग अभियान नहीं चलाया गया है। जबकि शहर के अधिकांश इलाकों में जलजमाव व कचरे के कारण मच्छरों की संख्या बेकाबू हो चुकी है। शहर के महादेवा, नई बस्ती, चकिया, नई किला, पुरानी किला, लक्ष्मीपुर समेत कई इलाकों के लोगों ने बताया कि कई महीनों से फॉगिंग मशीन की झलक भी नहीं दिखी है। कुछ स्थानों पर कभी-कभार औपचारिकता के तौर पर फॉगिंग कर दी जाती है, लेकिन नियमित अभियान नहीं चलने से स्थिति जस की तस बनी हुई है। नगर परिषद में हाल ही में शामिल गांवों की स्थिति चिंताजनक सबसे चिंताजनक स्थिति नगर परिषद में हाल ही...