रांची, दिसम्बर 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की खाली और अनुपयोगी जमीन पर नई योजना के तहत कई तरह के विकास से संबंधित काम होंगे। निगम के स्वामित्तव वाली पुरानी संरचना का जीर्णोद्धार किया जाएगा। प्रस्तावित विकास कार्य को लेकर बुधवार को निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने बैठक की। बैठक में शहर के एदलहातू, बहुबाजार, कर्बला चौक, नागा बाबा खटाल चौक, आईटीआई बस स्टैंड, तुपुदाना वार्ड कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर निगम की जमीन पर प्रस्तावित विकास योजना को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक के क्रम में संबंधित शाखा की ओर से इस संबंध में प्रस्तुति दी गई। अलग-अलग टीम का गठन बैठक के दौरान योजना के जल्द क्रियान्वयन को लेकर अलग-अलग टीम का गठन किया गया है। इसमें सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारियों को शामिल किया...