सुपौल, मई 25 -- शनिवार को बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ जिला इकाई ने प्रदर्शन कर सीएस को सौंपा मांगपत्र 20 मई से ही सात सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं जिलेभर की आशा व फेसिलेटर 65 साल में रिटायरमेंट और 10 लाख रिटायरमेंट पैकेज देने की मांग दोहराई 2023 में हुए समझौते को लागू करने का आदेश जारी करने की भी उठाई मांग सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। ोबिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ गोपगुट जिला इकाई ने शनिवार को भी जिले भर में धरना-प्रदर्शन कर मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया। जिला मुख्यालय में संघ की संयोजिका उषा सिन्हा के नेतृत्व में सदर अस्पताल में विभिन्न प्रखंडों से आई आशा कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ। इसके बाद हाथों में बैनर और तख्ती लिए आशा कार्यकर्ता प्रदर्शन करते सीएस कार्यालय के बाहर पहुंची। वहां सीएस और स्वास्थ्यमंत्री के खिलाफ...